Charchaa a Khas
भागलपुर ब्यूरो (कुंदन राज)।
भागलपुर। होली को लेकर भागलपुर पुलिस के द्वारा शराब माफियाओं और तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बरारी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक मकान में शराब तस्कर शराब की खेप लेकर पहुंचे हैं। इस सूचना के बाद बरारी पुलिस व सीआईटी की टीम हाउसिंग बोर्ड स्थित एमआईजी के एक क्वार्टर की ऊपरी मंजिल पर छापेमारी कर 32 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्कर को रंगेहाथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पुलिस गिरफ्तार युवकों से उनके व्यापार में जुड़े अन्य साथियों के बारे में लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं यह शराब कहां से लाए हैं इसकी भी जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है। पुलिस गिरफ्तार युवकों के निशानदेही पर उनके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तारी हेतू दबिश देने में डटी हुई है।