Related Posts
पटना। राज्यपाल फागू चैहान ने बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड, पटना की अध्यक्ष डाॅ॰ भारती मेहता के पिता सेवानिवृत्त उप सचिव श्री राम उद््गार महतो के निधन पर अपनी गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है। अपने शोकोद्गार में महामहिम राज्यपाल ने कहा है कि स्व॰ राम उद््गार महतो एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी, संवेदनशील समाजसेवी तथा समाज के गरीब एवं अभिवंचित वर्ग के लिए प्रतिबद्ध व्यक्ति थे। उनके निधन से सामाजिक जगत्् को अपूरणीय क्षति हुई है। राज्यपाल ने दिवंगत प्रशासनिक अधिकारी की आत्मा को चिरशांति तथा उनके समस्त शोक-संतप्त परिजनों को धैर्य-धारण की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।