Charchaa a Khas
देखते ही देखते कार हुई खाक
कार पर कई लोग थे सवार, चालक की सूझबूझ से कोई हताहत नहीं हुई
कुंदन।
जगदीशपुर (भागलपुर)। मुख्य सड़क मार्ग पर सफर के दौरान एक चलती कार में आग लग गई, कार चालक नी अपनी सूझ-बूझ से कार पर सवार सभी लोगों को जगदीशपुर बाजार पहुंच कर उतार दिया फिर कार में लगी आग को बुझाने के लिए पानी की तलाश में जलती कार को ले थाना परिसर में प्रवेश कर गया। यह दृश्य पुलिस को हैरत में डाल दी। वहीं थाना पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने कार में लगी आग को बुझाने में जुट गयी। पुलिस कर्मियों ने जैसे ही आग पर पानी डाल काबू पाने की कोशिश की कि इसी बीच कार की पैट्रोल टंकी ब्लास्ट कर गयी। यह आवाज के साथ ही आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते आग राख की ढेर में तब्दील हो गया।
कार मालिक कुमार अभिषेक ने बताया कि हम बलवंत सिंह अपने परिवार के साथ बांका से अपने रिश्तेदार के यहां सहरसा जा रहे थे। तभी अचानक जगदीशपुर बाजार पर पहुचने पर देखा की कार के निचले हिस्से में आग लग गई है, आनन-फानन में हमने सभी कार सवार को नीचे उतार दिया और आग बुझाने के लिए जगदीशपुर थाना में गाड़ी को लेकर आए की यहां पर पानी की सुविधा होगी, लेकिन जब पानी डाला गया, तो आग और भड़क गयी और पूरी गाड़ी आग की चपेट में आ गया। वहीं थाना प्रभारी अमित कुमार ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम को पहुंचने में काफी देर हो गयी थी और पूरी गाड़ी जल कर राख हो की ढेर में तब्दील हो गया।
वहीं ग्रामीणों ने थाना की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना शुरू कर दिया है जलती हुई गाड़ी थाने में कैसे प्रवेश कर गयी और किसी ने रोका तक नहीं। थाना परिसर में कई मामले में पूर्व से ही दर्जनों जप्त गाड़ी पड़ी हुई है, थाना चाहारदिवारी से घिरी हुई। वहीं बगल में सटे हुए थाना कार्यलय आदि अवस्थित है जहां कई तरह के पंजी व अन्य महत्वपूर्ण उकरण व दस्तावेज रखे हुए हैं। जो आग की चपेट में आने से बच गया। ज्ञात हो कि आग से बचाव के लिए थाना में सुरक्षा के दृष्टि से कोई अग्निशमन यंत्र उपलब्ध नहीं है। अगर होता तो आग पर काबू पाने में इतनी मश्क्कत नही करनी पड़ती और कार जल कर राख नहीं होती।