Charchaa a Khas
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं ने चलाया सदस्यता अभियान
भागलपुर ब्युरो।
भागलपुर। जिस घर में अंधेरा था अब हर एक घर में जलेगा चिराग इस मिशन को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास भागलपुर शाखा आगे बढ़ रही है, और इसी बाबत आज लोजपा के सदस्यों को बढ़ाने और लोगों तक लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास से जुड़ने की अपील करते दिखे है, उन्होंने कहा अपना जिला व राज्य बदलेगा तो राष्ट्र बदलेगा। इसी बात को लेकर आज भागलपुर में एक अहम बैठक रखी गई और सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया, साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता लोगों से अपील करते दिखे, कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा हर घर में एक चिराग जलेगा जिस घर में अंधेरा था। वहीं कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा, अमर कुशवाहा, संगीता तिवारी के अलावा दर्जनों लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता व अधिकारी मौजूद थे।