Charchaa a Khas
– कार्यक्रम के पूर्व कई विभागों द्वारा जन समस्या निवारण हेतु लगाया गया स्टॉल
-सभी स्टॉल पर मौजूद अधिकारियों ने जनसमस्याओं को सुनकर उसका निष्पादन किया
– अपनी समस्या को ले सैकड़ो लोग शिविर में पहुंचे
कुंदन राज (भागलपुर ब्यूरो)।
भागलपुर। समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 13 फरवरी को भागलपुर पहुंचने वाले हैं। भागलपुर के गणेशपुर तीनपुलिया में मुख्यमंत्री का संभावित कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आ रही है।
जिला प्रशासन की ओर से गणेशपुर तीनपुलिया में शिविर लगाकर मामले का निष्पादन किया जा रहा है। वहीं सभी विभागों के अलग-अलग स्टॉल लगाया गया है, जहां लोगों की समस्या को सुनने के साथ निष्पादित भी किया जा रहा है। उक्त मामले को लेकर आसपास के इलाके के अलावा अन्य जगहों से लोग शिविर में अपनी समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं।