Charchaa a Khas
सैंडिस कंपाउंड परिसर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर परेड पूर्वाभ्यास शुरू हुआ। पुलिस जवान के साथ-साथ परेड में इस बार दिखेंगे एनसीसी व स्काउट गाइड के भी बच्चे।
कुंदन राज (भागलपुर ब्यूरो)।
भागलपुर। 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर सैंडिस कंपाउंड परिसर में परेड की तैयारी प्रारंभ हो गई है। इस बार 26 जनवरी के अवसर पर पुलिस बीएमपी सीआईटी के अलावा एनसीसी व स्काउट के बच्चे भी परेड में सम्मलित हो कर प्रदर्शन करेंगे, इसके लिए एनसीसी व स्काउट गाइड के कैडर की परेड तैयारी प्रारंभ हो गई है। वहीं कार्यक्रम के दौरान निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा इस बार कोरोना काल के बाद 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में इस बार सैंडिस कंपाउंड में काफी भीड़ लगने के भी आसार हैं, जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन सुरक्षा के मद्देनजर भी ख्याल रखते हुए काम करेगी।