Charchaa a Khas
//कुंदन राज// (भागलपुर ब्यूरो)।
गांधी जी के शहादत दिवस पर “सन्मति सत्याग्रह” के बैनर तले देश भर में एक दिवसीय उपवास का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन बापू की धरोहरों एवं वैचारिक संगठनों की लोकतांत्रिक स्वतंत्रता अक्षुण्ण रखने के लिए किया जा रहा है। 30 जनवरी को सुबह 10 बजे से संध्या 5.17 तक यह उपवास रहेगा। 5 बजके 17 मिनट पर प्रार्थना, उसके बाद दो मिनट का मौन के बाद उपवास खत्म होगा।
ये उपवास भागलपुर में गांधी विचार विभाग के गांधी प्रतिमा के सामने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डायरेक्टर मनोज, बैजानी में गांधी धाम में गांधी प्रतिमा के सामने गांधी वादी कार्यकर्ता डॉ. मनोज मीता और बांका जिला के अमरपुर प्रखंड के शोभनपुर स्थित गांधी आश्रम में बांका सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष सुधांशु भाई अपने-अपने साथियों के साथ उपवास पर बैठेंगे। हम देश भर में फैले गांधीवादी मित्रों, गांधी के नाम पर स्थापित आश्रमों संस्थाओं और सर्व सेवा संघ से कुछ मांग भी इस उपवास के जरिए रख रहें है।