Charchaa a Khas
पटना। बिहार सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर ने अपने पद से आज इस्तीफा दे दिया है। महाधिवक्ता ललित किशोर पटना हाई कोर्ट में सरकार का पक्ष रखते थे। ललित किशोर ने अपना इस्तीफा बिहार सरकार को भेज दिया है हालांकि किस कारण से उन्होंने इस्तीफा दिया है ये फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।
ललित किशोर पिछले 17 वर्षों से पटना हाई कोर्ट के समक्ष सरकार का पक्ष रखते थे। ललित किशोर ने इस बात की जानकारी राज्य सरकार को पहले ही दे दी थी और आज उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया। ललित किशोर ने अपना इस्तीफा क्यों दे दिया है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
राज्य सरकार ने 31 जुलाई 2017 को ललित किशोर की नियुक्ति पटना हाईकोर्ट में 21वें महाधिवक्ता के तौर पर की थी। ललित किशोर ने अचानक यह फैसला क्यों लिया इसपर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अब बिहार सरकार के नए महाधिवक्ता कौन होंगे इस बात को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।