Charchaa a Khas
सुनवाई पर टिकी है सभी की निगाहें
साहिबगंज, झारखंड (संवाददाता)। जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर द्वारा जिला के ऐतिहासिक राजमहल पहाड़ के संरक्षण व संवर्धन हेतु व जिले में अवैध रूप से संचालित सभी स्टोन माईंस व क्रशर को संपुर्ण रूप से बंद कराने को लेकर एनजीटी ईस्टर्न जोन कोलकाता में माह जनवरी 2017 को दायर याचिका संख्या-23/2017 की 13 मई को पीठ के जुडिशियल मेंबर जस्टिस बी.अमित स्थालेकर व एक्स्पर्ट मेंबर डा.अरूण कुमार वर्मा दिन के 10:30 बजे से सुनवाई करेंगे।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा दाखिल जवाबी हलफनामा के बाद एनजीटी में आज पहली सुनवाई है। बताते चले की ईडी द्वारा एनजीटी में दाखिल हलफनामा में जिले में एक हज़ार करोड़ रूपया से अधिक का अवैध खनन का पुष्टि करते हुए इसका किंगपिन सुबे के पुर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को बताते हुए जांच जारी रहने की बात कही है। फिलहाल पंकज मिश्रा लंबी अवधि से रांची के होटवार जेल में बंद हैं। सुनवाई में भाग लेने के लिए अरशद नसर भी कोलकाता पहुँच गए है। इस सुनवाई के चलते पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों समेत पत्थर माफियाओं की दिल की धड़कने तेज़ हो गई है।